रांची, जनवरी 9 -- रांची, संवाददाता। फर्जी बिक्री पट्टा के आधार पर जमशेदपुर स्थित इंडियन बैंक की शाखा से करोड़ों का ऋण लेने के मामले की सुनवाई अब सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में होगी। फिलहाल इस मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है और सीबीआई की जांच जारी है। पहले इस प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पीसी एक्ट) की धाराएं लगी होने से सुनवाई सीबीआई की विशेष अदालत में चल रही थी। फर्जीवाड़ा राजेश्वरी आयरन स्टील कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुमित कुमार केजरीवाल समेत चार लोगों से जुड़ा है। सीबीआई ने बीते 30 मई को केस दर्ज की है। इसमें सुमित, आशा केजरीवाल, नवीन राजगढ़िया व अमित केजरीवाल का नाम है। उल्लेखनीय है कि साल 2016 में 5.61 करोड़ रुपये के कथित फर्जीवाड़े को लेकर सीबीआई ने 2023 में एक अलग प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें...