गोरखपुर, जनवरी 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बिहार के सिवान जिले के मूल निवासी एवं वर्तमान में कूड़ाघाट क्षेत्र में रहने वाले उमेश सिंह ने एक व्यक्ति पर फर्जी बांड बनाकर करीब 40 लाख रुपये की ठगी करने और पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बड़े पिता (ताऊ) ने पुलिस की नौकरी में रहते हुए बीमा कराया था और अब पता चला है कि बांड फर्जी है। शाहपुर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। उमेश के अनुसार, उनके बड़े पिता स्वर्गीय रमाशंकर सिंह, जो बंगाल पुलिस में कार्यरत थे, ने अपनी जमा पूंजी और जमीन भतीजे उमेश सिंह के नाम कर दी थी। गांव के भोला राय ने स्वयं को सहारा यूनिवर्सल मल्टी पर्पज सोसाइटी लिमिटेड का एजेंट बताकर तीन साल में रकम तीन गुना करने का झांसा दिया। आरोप है कि वर्ष 2005 से 2017 के बीच भ...