हरदोई, नवम्बर 15 -- हरदोई। शहर के पुलिस लाइन के निकट गांधी तिराहा के पास ठेला दुकानदारों ने बाइक सवार एक कथित फूड इंस्पेक्टर को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा। पकड़े गए आरोपित की लोगों ने पिटाई की। उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। शहर में एसपी ऑफिस से कुछ दूरी पर पुलिस लाइन के सामने गांधी तिराहा के पास कई ठेला दुकानदार रोजाना अपनी दुकान लगाते हैं। दुकानदारों ने बताया कई बार उनके पास बाइक पर दो लोग अपने आप को फूड इंस्पेक्टर बताकर कुछ लोगों से पैसे वसूलते हैं। फ्री में खाने के बाद पैसे भी नहीं देते। इसकी जानकारी होने पर धीरे-धीरे कई दुकानदारों के पास पहुंची। शनिवार को फिर बाइक सवार दो युवक एक अंडा की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने पहले तो अंडे खाए उसके बाद अपने आप को फूड इंस्पेक्टर बढ़कर उल्टा दुकानदार को ही हड़काना शुरू कर दिया...