भदोही, सितम्बर 2 -- भदोही, संवाददाता। फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर जारी करने का आरोपित औराई पुलिस के हत्थे चढ़ा। उस पर ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र फर्जी बनाकर जारी करने का आरोप गत माह में लगाया गया था। प्रभारी निरीक्षक राम सरीख गौतम ने बताया कि शिकायतकर्ता ने सगे भाईयों नीरज यादव एवं जय प्रकाश यादव निवासी त्रिलोकपुर से ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाया था। 27 अप्रैल 2024 को उसे दिया गया था। एसएससी, सीजीएस एवं एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा में उसे लगाया था। ईडी एलडीसी यूआर श्रेणी पद पर चयन होने के बाद दस्तावेज सत्यापन में चार अप्रैल 2025 को प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी दी गई थी। इसी साल सात अप्रैल को आरोपितों को दस्तावेज देने पर शाम तक संशोधित करके दे दिया गया। जिस पर संदेह होने पर तहसील से चेक कराया तो पता चला कि वह फर्जी है। मुकदमा दर्ज किया गया था। आ...