सीतामढ़ी, सितम्बर 22 -- सीतामढ़ी,। महिला थाना कांड संख्या-08/2025 से जुड़े किशोर न्याय बोर्ड, सीतामढ़ी में लंबित जेजेबी केस संख्या-2120/2025 के दौरान एक बड़ा खुलासा सामने आया है। बालक के पिता परसौनी निवासी पर फर्जी प्रमाण पत्र दाखिल करने का आरोप सिद्ध हुआ है। बोर्ड के समक्ष रहमान मियां ने पुत्र को नाबालिग साबित करने के लिए राजकीय मध्य विद्यालय, परसौनी चौक, परसौनी से निर्गत बताकर विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र और शपथ पत्र दाखिल किया गया था। मगर दिनांक 17 मई को विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने गवाही देते हुए स्पष्ट किया कि उक्त विद्यालय में मो. फिरोज का नामांकन कभी हुआ ही नहीं। साथ ही यह भी बताया गया कि प्रस्तुत प्रमाण पत्र पूरी तरह फर्जी है और विद्यालय ने निर्गत नहीं किया है। विद्यालय के नामांकन पंजी में भी जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि ...