कटिहार, दिसम्बर 22 -- फलका, एक संवाददाता शनिवार की रात फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना घटित हुई है। जहां फर्जी पुलिस टीम बनकर एक दुकानदार को अगवा करने पहुंचे नटवरलाल को पुलिस ने धर दबोचा। इस गिरोह का मास्टरमाइंड फलका थाना का अनुबंध पर कार्यरत चालक निकला। जो खुद को थाना का पदाधिकारी बता रहा था। मामले में पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह घटना पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग कर जनता में खौफ पैदा करने की एक गंभीर साजिश को उजागर करता है। घटना को लेकर मोरसंडा गांव के किराना दुकानदार मो. राहिल ने बताया कि शनिवार की देर शाम करीब आठ बजे एक सफेद रंग की कार पर सवार चार व्यक्ति उनकी दुकान पर पहुंचे। खुद को पुलिस वाला बताते हुए, उन्होंने राहिल का नाम-पता पूछा ...