चाईबासा, जनवरी 15 -- चाईबासा | पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस क्रम में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके साथ शामिल एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। आरोपी खुद को सीआईडी का अधिकारी बताकर लोगों को डराता-धमकाता था और उनसे पैसे वसूल करता था।पुलिस के अनुसार, आरोपी फर्जी पुलिस नंबर प्लेट और पुलिस लोगो लगी मोटरसाइकिल से इलाके में घूमता था। गुरुवार को मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने टुंगरी पुल के पास संदिग्ध बाइक को रोका। तलाशी के दौरान बाइक पर सवार एक व्यक्ति ने अपना नाम रोशन एक्का (38) बताया, जबकि दूसरा नाबालिग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...