महाराजगंज, सितम्बर 17 -- महराजगंज। हिन्दुस्तान संवाद फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारतीय सीमा पार कर नेपाल जाने की कोशिश में गिरफ्तार किए गए ईरानी नागरिक याकूब को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश यादव ने एक वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने पांच हजार अर्थदंड भी लगाया है। न्यायालय ने यह भी आदेश दिया कि आरोपित द्वारा जेल में बिताई अवधि उसकी सजा में समायोजित की जाए। सोनौली पुलिस को 9 मार्च 2024 की रात में सूचना मिली कि एक विदेशी नागरिक अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने एसएसबी व इमीग्रेशन टीम के साथ कार्रवाई कर सीमा पार करने से पहले विदेशी नागरिक को रोक लिया। उसने अर्जेंटीना का पासपोर्ट दिखाया, जिस पर 9 मई 2024 की सोनौली इमीग्रेशन की मुहर लगी थी। रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि उस दिन अर्जेंटीना के किसी नागरिक के पासपोर्ट पर म...