मुंगेर, जनवरी 23 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर जिला प्रशासन के संज्ञान में हवेली खड़गपुर अंचल अंतर्गत हल्का एवं मौजा नाकी से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक प्रतिष्ठित व्यक्ति का नाम लेकर स्वयं को उनके रूप में प्रस्तुत किया गया। उक्त व्यक्ति ने जिला पदाधिकारी समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार फोन कर सरकारी कार्यों में अनुचित हस्तक्षेप का प्रयास किया। प्रशासन को मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात व्यक्ति द्वारा सरकारी भूमि को रैयती भूमि में परिवर्तित (परिमार्जन) कराने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित भूमि की स्थल जांच के निर्देश दिए। राजस्व कर्मचारी द्वारा की गई जांच तथा अंचल पदाधिकारी की प्रारंभिक जांच में किसी भी प्र...