संतकबीरनगर, दिसम्बर 24 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। फर्जी दस्तावेज और कूटरचित पहचान के सहारे जमीन की रजिस्ट्री कराए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। मामले में न्यायालय सिविल जज सीडी, एफटीसी, संतकबीरनगर ने दाखिल वाद में थाना प्रभारी मेंहदावल को सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने का आदेश दिया। जिस पर मेंहदावल पुलिस ने सभी आरोपितों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला बेलहरकला थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रिया निवासी अब्दुल अजीज पुत्र अब्बास शेख से जुड़ा है, जो वर्तमान में मुंबई में रहकर रोजी-रोटी कर रहे हैं। न्यायालय में दाखिल वाद में उनका आरोप था कि उनकी ग्राम पड़रिया स्थित भूमि आराजी संख्या 130, 115, 242, 333 अ व ब में उनका 1/6 हिस्सा है, जिस पर वे संक्रमणीय भूमिधर के रूप में काबिज हैं। भूमि की देखरेख उनके सगे भाई अब्दुल मजीद कर...