रामपुर, सितम्बर 18 -- शिक्षिका की फर्जी नियुक्ति के मामले जांच रिपोर्ट आने के बाद शिक्षा विभाग ने वेतन की वसूली प्रक्रिया शुरू कर दी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित शिक्षिका को नोटिस जारी कर लिए गए वेतन के करीब 21 लाख रुपये जमा करने का निर्देश दिया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता ने जनवरी, 2023 में डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ से विद्यालय में ज्ञानेश्वरी नाम की महिला की फर्जी नियुक्ति की शिकायत की थी। ज्ञानदेश्वरी देवी बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत रहे निलंबित सहायक लेखाकार की पत्नी है। मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति की ओर से प्रकरण की जांच कराई गई। जांच आख्या में यह सामने आया कि ज्ञानेश्वरी नाम की महिला की इस विद्यालय में फर्जी नियुक्ति है। बीएसए की ओर से इनक...