नई दिल्ली, अगस्त 23 -- जम्मू पुलिस ने अखनूर में शादी को लेकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है और 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसमें एक महिला शामिल है जो दुल्हन के रूप में पेश होती थी। ये लोग शादी का फर्जी इंतजाम करके पीड़ितों को ठगा करते थे और उनसे बड़ी रकम भी वसूलते थे। जांच की शुरुआत 11 अगस्त को अखनूर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक शिकायत के बाद हुई। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4)/82(2)/61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। चौकी चौरा के प्रभारी पुलिस अधिकारी विनय कोटवाल ने अखनूर के स्टेशन हाउस ऑफिसर और एसडीपीओ अखनूर की निगरानी में जांच की। यह भी पढ़ें- 'एक देश-एक पार्टी' की राह पर BJP, PM-CM को हटाने वाले बिल पर प्रियंका चतुर्वेदी शिकायत में बताया गया कि दीपक कुमार धाना छपरी, चौकी चौरा का रहने वाला है और बलदेव राज का बेटा...