बिजनौर, दिसम्बर 30 -- जिले में होमगार्ड विभाग में फर्जी शैक्षिक दस्तावेज़ों के आधार पर की गई भर्तियों का मामला सामने आया है। जांच के बाद विभाग ने दो होमगार्ड कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है, जबकि तीसरे होमगार्ड के दस्तावेज़ों की जांच की जा रही है। पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। थाना नहटौर के गांव नसीरपुर बुज़ुर्ग निवासी अतुल कुमार ने जिला कमांडेंट होमगार्ड बिजनौर को दी गई लिखित शिकायत के बाद विभाग ने मामले की जांच कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि नरेश कुमार पुत्र हरि सिंह और हुकम सिंह पुत्र बेगराज सिंह ने फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र (टी.सी.) के आधार पर होमगार्ड में भर्ती हासिल की है। विभाग द्वारा संबंधित विद्यालयों से सत्यापन कराया गया, जिसमें स्पष्ट हुआ कि जिन विद्यालयों के नाम से टी.सी. प्रस्तुत की गई थी, वहां इन नामों ...