मुंगेर, अक्टूबर 12 -- जमालपुर। आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया, शाखा जमालपुर में बड़े पैमाने पर फर्जी दस्तावेज दिखाकर करीब 23 लोगों ने लाखों रुपये कर्ज लेकर बैंक से धोखाधड़ी की है। बैंक प्रबंधक चंदन कुमार ने थाने में आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। इस बावत चंदन कुमार ने बताया कि इस धोखाधड़ी में कुल 23 लोगों ने खुद को भारतीय रेलवे का कर्मचारी बताकर फर्जी दस्तावेजों पर बैंक से करीब 2.59 करोड़ रुपए का चुना लगाया है। अब राशि वापस नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी कांड में मनोज कुमार पर 11 लाख, विशाल भारती पर 15 लाख, सुरज कुमार साह पर 15 लाख, चंदन मंडल पर 15 लाख, अनुराग शर्मा पर 10 लाख, मो. मनौवरुल इस्लाम पर 15 लाख, आकाश कुमार निराला पर 12 लाख, वकील मंडल पर 15 लाख, शिवानी कुमारी पर 10 लाख, मो. महबूब पर 1...