गाज़ियाबाद, जनवरी 20 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में फर्जी दस्तावेज के सहारे भूखंड का बैनामा कर महिला से 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक रकम वापस मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस आयुक्त से शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया। अकबरपुर बहरामपुर के खैरातीनगर में रहने वाली संतोष देवी ने बताया कि उन्हें एक आवासीय भूखंड की आवश्यकता थी। इसी दौरान उनके पति विकास के परिचित अनिल ने डूंडाहेड़ा स्थित अजंता एनक्लेव में 55 वर्ग गज का भूखंड दिखाया। अनिल के साथ मौके पर सतवीर, महेंद्र, राजीव कुमार और फुरकान भी मौजूद थे। सभी ने भरोसा दिलाया कि भूखंड पूरी तरह वैध है और उसके कागजात सही हैं। संतोष देवी के अनुसार आरोपियों ने उन्हें आकर्षक बातें...