शामली, अगस्त 14 -- कांधला क्षेत्र के गांव सलफा निवासी एक गरीब अनुसूचित जाति के परिवार ने दबंगों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर 24.80 लाख रुपये की जमीन हड़पने और जातिगत गालियां देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी शामली को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की जिसमें झिंझाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज है। पीड़ित सोनू पुत्र रामकुमार निवासी सलफा वर्तमान निवासी फुसगढ, जिला करनाल, हरियाणा ने अपनी तहरीर में यामीन पुत्र सदीक,नसीम,वसीम उर्फ अमन, नदीम सभी निवासी मंसूरा, थाना झिंझाना, भगवान सिंह निवासी कलरी वर्तमान निवासी जुंडला, जिला करनाल और अलमत पुत्र राजू निवासी बलै़डा को नामजद किया है। पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने षड्यंत्रपूर्वक 6 बीघा जमीन गांव मंसूरा और 7.50 बीघा गांव कमालपुर जमीन को मात्र 24 लाख 80 हजार रुपय...