मेरठ, दिसम्बर 28 -- दिल्ली निवासी एक महिला को तीन लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर पट्टे की जमीन बेच दी और उससे 17.60 लाख रुपये हड़प लिए। रुपया वापस मांगा तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर लोहियानगर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। दिल्ली के मुखर्जी नगर निवासी मोनिका शर्मा ने बताया शताब्दीनगर निवासी राजीव व उसके मामा सुनील उर्फ संतोषी परिचित हैं। दोनों ने ग्राम नगला शेरखां उर्फ जैनपुर में 2560 वर्ग मीटर दिखाई। यह जमीन ब्रह्मपुरी निवासी अनिल की बताई गई। आठ सौ रुपये प्रति मीटर में इसका सौदा तय हुआ। उसने उन्हें दो चेक से 25 लाख रुपये 25 नवंबर 2024 को दिए। मोनिका ने बताया जब उसने जानकारी की तो पता चला यह जमीन पट्टे की है। पट्टा सरकार ने निरस्त कर दिया है। मेडा ने इस जमीन का अधिग्रहण कर लिया है। अनिल जमीन का...