नई दिल्ली, जनवरी 25 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। द्वारका साऊथ थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे गाड़ी बेचने वाले गिरोह के एक गुर्गे को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से गिरफ्तार किया है। आरोपी हरदीप सिंह रंधावा तीन साल पहले भारतीय सेना के पूर्व सैनिक और उनके बेटे के साथ ठगी की वारदात में शामिल था। इस घटना के कारण पीड़ितों को 70 दिन तक जेल में रहना पड़ा। अंततः उन्हें मोटी रकम देकर समझौता करना पड़ा। जेल से रिहा होने के बाद पीड़ित संजीव कुमार ने द्वारका साऊथ थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह के अनुसार, संजीव कुमार ने बताया कि उनके पिता पूर्व सैनिक हैं और वे पुरानी गाड़ियां खरीदने और बेचने का काम करते हैं। 8 फरवरी 2023 को हरप्रीत सिंह रंधावा उनके पास ...