मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 23 -- खालापार थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर ढाई बीघा जमीन बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी व उसके साथियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपने एक साथी के नाम तहसील से बैनामा भी करा दिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान कर दिया है। खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि सहारनपुर जनपद के बडगांव थाना क्षेत्र के गांव बेहडा निवासी राजसिंह ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके छोटे भाई मूलचंद की वर्ष 2002 में मौत हो गयी थी। उसके भाई के नाम शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्लरपुर कछौली में जमीन थी। आरोपी ओमवीर निवासी गांव बेहडा ने उसका भाई मूलचंद बनकर उसके भाई की ढाई बीघा जमीन को अपने साथी अरविंद निवासी शाहबुद्दीनपुर, मिन्टू निवासी सैद नंगला व अरविंद निवासी बेहडा के साथ मिलकर सचिन निव...