रामपुर, दिसम्बर 21 -- रामपुर। फर्जी दस्तावेजों के सहारे जाति प्रमाणपत्र बनवाने के मामले में रिपोर्ट लगाने वाले संबंधित लेखपाल कुंदन सिंह को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। वहीं,इस मामले में पहले ही मुख्य आरोपी सुमित कुमार ,जनसेवा केंद्र प्रभारी फहीम और रिजवान खां के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। एसडीएम राजकुमार भास्कर ने बताया कि मुख्य आरोपी सुमित कुमार जेल जा चुका है और लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस को अन्य आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...