नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- - लोगों की शिकायतों पर दूरसंचार विभाग द्वारा अब तक 1.17 करोड़ से अधिक और बीते तीन महीने में 61.30 लाख मोबाइल नंबर बंद - 41 हजार से अधिक फोन नंबर ऐसे भी बंद किए गए, जिन्हें लोगों ने कहा कि अब हम संबंधित नंबर की जरूरत नहीं नई दिल्ली। अरुण चट्ठा साइबर ठगी व अन्य तरह की गतिविधियों के उद्देश्य से दूसरों के नाम पर लिए गए मोबाइल नंबर (सिम कार्ड) को बंद किया जा रहा है। दूरसंचार विभाग अन्य जांच एजेंसियों की मदद से प्रतिदिन औसतन करीब 68 हजार मोबाइल नंबर को ब्लॉक करने के बाद बंद कर दे रहा है। बीते तीन महीने के दौरान ऐसी ही 61 लाख से अधिक मोबाइल नंबर को बंद कर दिया गया है। जबकि 41.14 लाख से अधिक मामलों में जांच चल रही है, जिन्हें जांच प्रक्रिया के बाद स्थाई तौर पर बंद कर दिया जाएगा। दूरसंचार विभाग को पोर्टल व ऐप के जरिए अभी त...