सुल्तानपुर, दिसम्बर 21 -- सुलतानपुर, संवाददाता कूटरचित दस्तावेजों का दुरुपयोग व फर्जी तरीके से होमगार्ड के पद पर कार्य करने के आरोपित अच्छेलाल पुत्र फैजू प्रसाद निवासी ग्राम राघवपुर ईरूल थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर (55) को पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के आदेश पर कोतवाली नगर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में पुलिस जुटी है। पुलिस ने बताया कि आरोपित ने होमगार्ड विभाग में भर्ती होने के लिए फर्जी व कूटरचित दस्तावेज मार्कशीट व अनुसुचित जाति (थारू) का फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर विभाग के साथ धोखा-धड़ी, छलकपट करके होमगार्ड के पद पर कार्य कर रहा था। इस घटना का खुलासा होने पर कोतवाली नगर पुलिस ने कथित होमगार्ड के खिलाफ विभिन्न धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद आरोपित की गिरफ्तारी की प्रक्रि...