बीकानेर, अगस्त 28 -- राजस्थान के बीकानेर में पत्नी के तानों से परेशान आकर पति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मरने से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें अपनी पत्नी पर परेशान करने और अवैध संबंध के होने की बात का जिक्र किया है। इसके अलावा पति ने अपनी पत्नी के फर्जी तरीके से सरकारी नौकरी पाने का आरोप भी लगाया है। यह पूरी घटना बीकानेर के खाजूवाला थाना इलाके की है। जानकारी के मुताबिक सुसाइड करने वाले युवक का नाम विनोद है, उसने जहर पीकर आत्महत्या की है। मृतक के चचेरे भाई ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। आरोप लगाया गया है कि मृतक की पत्नी उषा समेत 4 लोगों ने सुसाइड के लिए उकसाया था। शिकायत में मृतक की पत्नी द्वारा फर्जी तरीके से नौकरी लेने, शादी शुदा होने के बावजूद अवैध संबंध होने की बात का जिक्र किया गया है। सामने आया है क...