रामगढ़, दिसम्बर 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। बलकुदरा पंचायत के कुतुलवा टोला निवासी बृजमोहन मुंडा ने बुधवार को बासल थाना में आवेदन देकर तीन लोगों के खिलाफ फर्जीवाड़ा की शिकायत की है। आवेदन में उन्होंने बताया है कि खाता नंबर 282, प्लॉट नंबर 1522 रखवा 1.28 एकड़ जमीन के कुछ भाग पर उनका पिछले करीब तीन पीढ़ी से दखल-कब्जा है। इधर बलकुदरा के तीन लोगों को नामजद करते हुए पीड़ित ने आवेदन में बताया है कि उन्होंने नाजायज तरीके से कागज बनाकर उक्त जमीन जिंदल कंपनी में बेच दिया है। इधर वे अपनी जमीन पर सरकार से प्राप्त प्रधानमंत्री आवास बनावा रहे थे, तभी जिंदल कंपनी के अधिकारी काम करने से उन्हें रोक लगा रहे हैं। बृजमोहन मुंडा का कहना है कि खेतीबाड़ी कर वे अपने परिवार का भरन-पोषण करते हैं। ऐसे में फर्जी तरीके से उनकी जमीन का सौदा किया गया है। उन्होंने इस...