उरई, जनवरी 14 -- उरई। फर्जी तरीके से अपात्र को आवास दिए जाने की शिकायत के बाद भी निस्तारण नहीं हुआ तो पीड़ित ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई। बुधवार को सुरावली निवासी सुभाष कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसने गांव में फर्जी तरीके से आपत्रों को आवास दिए जाने की शिकायत की थी। जिस पर जांच अधिकारी ने दिव्यांग ना होने पर बावजूद शिकायत का निस्तारण कर दिया।वही शिकायतकर्ता को फर्जी शिकायत करने पर धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने डीएम से पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...