गुड़गांव, दिसम्बर 30 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अपने विशेष अभियान ऑपरेशन पीछा करो के तहत रेवाड़ी के अहीर कॉलेज के तत्कालीन प्रोफेसर को जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। एसीबी की जांच में सामने आया कि आरोपी सुनील कुमार अहीर कॉलेज रेवाड़ी के बीसीए विभाग में प्रोफेसर के पद पर तैनात था। कॉलेज स्टाफ और एनसीसी अधिकारियों के साथ मिलकर साजिश रची थी। आरोपी ने अपना दाखिला कॉलेज में फर्जी तरीके से दिखाया और नियमों को ताक पर रखकर एनसीबी बी सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया। एसीबी की टीम ने आरोपी मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपी को बुधवार कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...