बलिया, दिसम्बर 26 -- फेफना, हिन्दुस्तान संवाद। फर्जी ट्रांजेक्शन दिखाकर धोखाधड़ी करने के आरोप में स्थानीय पुलिस ने कंपनी के फील्ड ऑफ़िसर पर मुकदमा दर्ज किया है। कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट भीम शंकर चतुर्वेदी ने इस सम्बंध में पुलिस को तहरीर दी है। बताया है कि 'पैसा-लो डिजिटल लिमिटेड' भारतीय रिजर्व बैंक से पंजीकृत एक गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनी (एनबीएफसी) है। इसका कार्य जरूरतमंदों को विभिन्न प्रकार की ऋण सुविधा उपलब्ध कराना है। इसके फील्ड आफिसर के पद पर रोहित सिंह कार्य करते थे। इनका कार्य क्षेत्र विशेष में अपनी संस्तुति पर ऋणधारियों को कम्पनी की ओर से ऋण बांटना तथा वितरित किए गए ऋणों की किश्त एकत्र कर कम्पनी में जमा करना था। आरोप है कि रोहित सिंह ने ऋणधारियों से एकत्रित की गई किश्तों की धनराशि 8 लाख 44 हजार 873 रुपए को कम्पनी में जमा नहीं कराय...