बरेली, अगस्त 29 -- निलंबित शिक्षक केंद्रपाल का फर्जी जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया जाएगा। केंद्रपाल के ऊपर एफआईआर कराने के साथ विभागीय कार्रवाई भी होगी। गुरुवार को जाति प्रणाम पत्र की जनपदीय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। मूल रूप से बहेड़ी के गांव दौलतपुर के रहने वाले केंद्रपाल ने सदर तहसील से वर्ष 2019 में धनगर जाति का एससी का प्रमाण पत्र बनवाया था, जबकि केंद्रपाल ओबीसी वर्ग का है। इस जाति प्रमाण पत्र के आधार पर केंद्रपाल को वर्ष 2020 में दीनदयाल मॉडल राजकीय विद्यालय बुलंदशहर में शिक्षक की नौकरी भी मिल गई। शिकायत पर जांच हुई तो मामला खुल गया। जाति प्रमाण पत्र की जिला स्तरीय स्कूटनी समिति ने गुरुवार को केंद्रपाल को तलब किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...