गोरखपुर, जनवरी 1 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। ई-कॉमर्स ड्रॉप शिपिंग और नेटवर्किंग के नाम पर फर्जी चिटफंड कम्पनी द्वारा निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। देवरिया जनपद के गौरी बाजार निवासी प्रभू नाथ गुप्ता ने कोतवाली थाने में कंपनी के निदेशकों व सहयोगियों पर केस दर्ज कराया है। बताया कि उसकी जानकारी में डेढ़ करोड़ की ठगी हुई है, इसमें 77 लाख उसका ही है। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। पीड़ित के अनुसार, वर्ष 2023 में उनकी मुलाकात सनड्रापशीप रिसेलर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक सुनील सिंह से हुई। आरोप है कि सुनील सिंह अपनी पत्नी बीना सिंह, पुत्र-पुत्री, निदेशक अरविन्द कुमार डीन तथा वरिष्ठ एडवाइजर अहमद अली के साथ मिलकर कंपनी का संचालन करता था। निवेशकों को यह कहकर आकर्षित किया गया कि कंपनी ई-कॉमर्स ड्रॉपशिपिं...