पाकुड़, दिसम्बर 19 -- फर्जी चालान से परिवहन, वाहन चालक, मालिक सहित छह पर केस दर्ज - फर्जी चालान मामले में एक संगठित गिरोह के सक्रिय होने की सूचना... पाकुड़। प्रतिनिधि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में फर्जी चालान के माध्यम से स्टोन चिप्स परिवहन का मामला सामने आया है। खान निरीक्षक की शिकायत पर मुफस्सिल पुलिस ने वाहन चालक व मालिक सहित छह पर प्राथमिकी दर्ज की है। जानकारी के अनुसार विगत 16 दिसंबर को पाकुड़-धुलियान मुख्य सड़क पर मुफ्फसिल थाना गेट के सामने जांच के दौरान ओवरलोड स्टोन चिप्स लदे एक हाइवा को रोका गया। वाहन चालक ने पूछताछ में अपना नाम चांदपुर निवासी परवेज मुशर्रफ बताया और चालान संख्या 112240390/376 प्रस्तुत किया। प्रथम दृष्टया चालान संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस और खान विभाग की टीम ने वाहन संख्या डब्ल्यूबी 93 बी/5990 को जब्त कर लिया। जब प्रस्...