संभल, सितम्बर 19 -- संभल । एक फर्जी गेमिंग ऐप के जरिए देशभर में ठगी का जाल बिछाने वाले गिरोह की परतें अब धीरे-धीरे खुलने लगी हैं। रजपुरा थाना पुलिस अब तक इस हाई-प्रोफाइल मामले में गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन अब असली सरगना यानी ऐप के ओनर और संचालक तक पहुंचने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। फर्जी गेमिंग एप के जरिए लोगों को मोटे इनामों का लालच देकर बड़ी चालाकी से ठगी की जा रही थी। खास बात ये है कि देशभर के करीब 650 बैंक खातों की जांच चल रही है, जो इस जालसाजी से जुड़े हो सकते हैं। जांच अधिकारियों का कहना है कि गिरोह के सदस्य सोशल मीडिया और विज्ञापनों के जरिए लोगों को ऐप पर लुभावने ऑफर देकर जोड़ते थे। जैसे ही लोग पैसे लगाते, कुछ समय बाद ऐप गायब हो जाता या अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाता। अब पुलिस की कोशिश इस गिरोह के शीर्ष ...