नई दिल्ली | राजन शर्मा, जनवरी 25 -- दिल्ली के द्वारका में फर्जी दस्तावेजों की मदद से गाड़ियां बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जालसाजों ने एक पूर्व सैनिक और उसके बेटे को भी फंसाया जिसके चलते पिता-पुत्र को 70 दिन जेल में बिताने पड़े। अब पुलिस उसका साथ देने वाले बाकी साथियों की तलाश कर रही है। आरोपी हरदीप सिंह रंधावा तीन साल से वांटेड था और उस पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। मामला आज से 3 साल पहले 2023 का है। इनोवा क्रिस्टा कार को जाली आधार कार्ड और नकली बैंक एनओसी के जरिये बेचा गया। जालसाजों ने ये गाड़ी पुरानी गाड़ियों की खरीद फरोख्त करने वाले पूर्व सैनिक और उसके बेटे को बेच दी थी। पूर्व फौजी ने जालसाजों की गाड़ी को आगे बेचा तो उस ग्राहक ने गाड़ी पर लोन होने का दावा करते हुए पुलिस क...