अलीगढ़, दिसम्बर 24 -- पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव दीवाहमीदपुर के एक युवक की जमीन को फर्जी कूट रचित दस्तावेज बनाकर बेचने के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने पिसावा से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। कमला देवी ने गांव प्रेमपुर के महेंद्र, बुलाकीपुर के हरेंद्र, फरीदपुर के नरेश ठाकुर व बैना के अशोक के खिलाफ पीड़िता के भाई रवेंद्र जो मानसिक रूप से सही नहीं है। जिसका इलाज पीड़िता द्वारा कराया जा रहा है, की गांव दीवाहमीदपुर में 34 बीघा जमीन व एक मकान है, को आरोपियों द्वारा साजिश कर फर्जी कूट रचित कागजात आधार कार्ड, पैन कार्ड, मेंटल सर्टिफिकेट आदि बनाकर जमीन को बेचने का आरोप लगाते हुए रविवार को मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस द्वारा पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद मंगलवार को थानाध्यक्ष रेखा गोस्वामी, उपनिरीक्षक महीपाल स...