लखनऊ, जून 10 -- लखनऊ। कृष्णानगर कोतवाली में युवक ने फर्जी कागज बना कर जमीन बेचे जाने का मुकदमा दर्ज कराया। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। डालीबाग निवासी प्रशांत मिश्र ने वर्ष 2023 में सरोजनीनगर के अलीनगर सुनहरा में जमीन खरीदी थी। जिस पर बाउंड्री का निर्माण कराया। कुछ वक्त पहले प्रशांत को पता चला कि बाउंड्री किसी ने तोड़ दी है। प्लॉट पर पहुंच कर छानबीन करने पर जमीन बेचे जाने की जानकारी हुई। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि आलोक यादव, नईम खान, शोएब खान, राम सुमेर यादव, शंभू नाथ यादव, मुकेश कुमार व चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...