बस्ती, सितम्बर 2 -- बस्ती। नगर पुलिस ने फर्जी तरीके से जमीन की खरीद व बिक्री करने में सहयोगी आरोपी व दस हजार रुपये के इनामिया एक और वांछित को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्यालय के अनुसार नगर पुलिस ने आरोपी अजय कुमार निवासी मदनपुरा थाना कप्तानगंज को राजकोट तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व नगर पुलिस ने रविवार को आरोपी अरविन्द कुमार चौधरी और इन्द्रेश कुमार को गिरफ्तार किया था। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राय ने बताया कि पकड़े गए आरोपी जालसाजी, षडयंत्र व धोखाधड़ी करके के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की फर्जी खरीद व बिक्री में माहिर है। इनकी काफी दिनों से तलाश की जा रही थी। विवेचना, सीडीआर व पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि आरोपी जमीन से संबंधित ग्राहक को चिह्नित करते थे। इनका साथी अजय कुमार क्रेता से जमीन के बारे में रेट तय करत...