नई दिल्ली, जनवरी 1 -- दिल्ली पुलिस ने बैंक लोन फ्रॉड में शामिल एक गिरेह का भंडाफोड़ कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग सरकारी कर्मचारी बनकर, जाली पहचान पत्र और फर्जी आय दस्तावेज के जरिए विभिन्न बैंकों से धोखाधड़ी करके लोन लेते थे। यहां तक कि अन्य लोगों को भी फर्जी कागजात के जरिए लोन दिलवाते थे और उनसे मोटी रकम वसूलते थे। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने बैंक ऋण धोखाधड़ी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अतुल अग्रवाल, अजय चौरसिया और दीपक धौंडियाल के रूप में हुई है। आरोपियों ने सरकारी कर्मचारी बनकर, जाली पहचान पत्र और फर्जी आय दस्तावेज तैयार किए और विभिन्न बैंकों से धोखाधड़ी करके लोन प्राप्त किए। यह मामला लोकनारायण करोतिया द्वारा एक वित्त कंपनी की ओर से दर्ज कराई गई शि...