रांची, सितम्बर 2 -- रांची। राष्ट्रीय आदिवासी मंच ने आदिवासी नेता सूर्या हांसदा के फर्जी एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मंगलवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की। प्रतिनिधियों के नेतृत्वकर्ता सन्नी टोप्पो उरांव ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सूर्या हांसदा के फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई से जांच नहीं होने पर आदिवासी समाज सड़कों पर उतरेगा। प्रतिनिधियों में बलवंत तिर्की, ओमप्रकाश, राजू उरांव, रौशनी मुंडा समेत अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...