दुमका, अक्टूबर 12 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट थाना क्षेत्र में एक ट्यूशन टीचर द्वारा पांचवीं कक्षा की एक बालिका का सोशल मीडिया में फर्जी एकाउंट बनाकर अश्लील तस्वीरें वायरल कर बालिका के स्वजन को ब्लैकमेल करने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर दुमका पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए लिखा है कि सरैयाहाट में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी तस्वीर अपलोड कर छात्रा और उसके परिजनों को ब्लैकमेल किया जा रहा है। इधर इस मामले में उक्त बालिका के पिता ने थाना में आवेदन देकर मामले की छानबीन कर कार्यवाही करने की मांग की थी। हालांकि बाद में बालिका के पिता द्वारा थाना में दूसरा आवेदन देकर बताया है कि उसके द्वारा स्वयं मोबाइल से गहन जांच की ग...