लखनऊ, सितम्बर 5 -- वजीरगंज पुलिस ने फर्जी आईएएस सौरभ त्रिपाठी के लिए दलाली करने वाले गौरव पांडेय को शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया है। वह खुद को सौरभ त्रिपाठी का निजी सचिव बताता था। गौरव ही उसके सोशल मीडिया अकाउंट आदि का प्रमोटर भी था। इसके अलावा एनआईसी की फर्जी आईडी से विभिन्न जनपदों के जिलाधिकारियों और कई राज्यों में प्रोटोकाल, सर्किट हाउस व सरकारी गेस्ट हाउस बुक कराने के लिए मेल करता था। ट्रांसफर, पोस्टिंग व ठेके पट्टों से संबंधित कामों के लिए लोगों से डीलिंग भी करता था। पुलिस उपायक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक गौरव पांडेय को ग्लोब पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है। वह मूलरूप से फर्रुखाबाद के थाना फतेहगढ़ स्थित नेकपुर चौरासी गांव का रहने वाला था। यहां गोमतीनगर विस्तार में एमआई रसल कोर्ट में फ्लैट लेकर रहता था। सौरभ ने उसे...