लखनऊ, सितम्बर 7 -- आलमबाग बस अड्डे से गिरफ्तार फर्जी एनएसजी कमांडो रंजन कुमार के सरगना फर्जी आईएएस विकास राय की अग्रिम जमानत अर्जी हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। अब आलमबाग पुलिस विकास राय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराने के लिए कोर्ट में अर्जी डालेगी। एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। इसके साथ ही उसके खिलाफ गैर जनामती वारंट जारी कराने की तैयारी है। एसीपी के मुताबिक फर्जी कमांडो रंजन कुमार की गिरफ्तारी के बाद से विकास राय फरार चल रहा था। विकास राय के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित घर में रंजन कुमार गार्ड की नौकरी करता था। विकास ने उसे अपना पीएस बनाकर रखे थे। उसे वाकीटाकी दे रखा था। पांच जुलाई को रंजन कुमार ने आलमबाग बस अड्डा चौकी प्रभारी को धमकाया था। मथुरा के ...