बगहा, दिसम्बर 23 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। उघोग विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत सरकारी राशि हजम करने मामले में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है। इस योजना के तहत दो दर्जन से अधिक लाभुकों ने सरकार की करोड़ो की राशि हजम कर ली है। इनके द्वारा समय सीमा बीतने के बावजूद भी तय उद्योग को शुरु ही नहीं किया गया है। विभागीय जांच पड़ताल में ऐसे लाभुकों की जानकारी मिली है। सूची तैयार कर ऐसे डिफाल्टर लाभुकों से उद्योग विभाग के द्वारा पौने दो करोड़ की राशि वसूली जाएगी। इसके लिए उद्योग विभाग के द्वारा अब तक 29 लाभुकों की सूची तैयार की गयी है। ये वैसे लाभुक है जन्हिोंने अपने उद्यम के लिए सरकार से दो कश्ति की राशि का उठाव तो कर लिया है लेकिन अभी तक उनके द्वारा चयनित उद्योग की शुरुआत भी नहीं की गयी है। राशि की वसूली के मामले की जानकारी होते ही लाभ...