अयोध्या, जनवरी 21 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने दो साल पुराने गबन,धोखधड़ी और कूटरचना के एक मामले में नजूल जमीन का बैनामा करने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला आरोपी को दस हजार रूपये की इनामी बताया है। नयाघाट निवासी रामरती पत्नी अशोक कुमार मोदनवाल ने सीजेएम अदालत से आदेश पर नयाघाट के रहने वाले महेश सोनकर और उर्दू बाजार निवासी लक्ष्मी देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि घर के लिए जमीन खरीदवाने के लिए महेश ने उसको लक्ष्मी से मिलवाया और नजूल की एक पर्चासुदा जमीन का साढ़े पांच लाख में सौदा हुआ। तीन लाख रूपये देकर बैनामा करवाने के बाद अवशेष रकम देने पर कब्जा देने की बात कही गई। पूरा भुगतान करने के बावजूद कब्जा न मिला तो छानबीन में पता चला कि उक्त जमीन लक्ष्मी की है ही नहीं। सीओ अयोध्या आशुतोष ...