महाराजगंज, सितम्बर 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा दयालु ने डीएम व सीडीओ सहित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। विभिन्न विकास कार्यों, शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। जनसुनवाई के निस्तारण में तेजी और गुणात्मक सुधार पर प्रसन्नता व्यक्त की। फर्जीवाड़े से बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी एसडीएम को क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर जनसुविधाओं का जायजा लेने और योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। लंबे समय से एक पटल अथवा एक क्षेत्र में तैनात कार्मिकों का नियमित रोटेशन करने को निर्देशित किया। उन्होंने रजिस्ट्री विवादों को कम करने के लिए प्रक्रिया और फर्जीवाड़े से बचने के विषय में लोगों को जाग...