नोएडा, जनवरी 20 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नामी ई-कॉमर्स कंपनी में कार्यरत तीन राइडर्स ने मिलकर ग्राहकों को भेजे जाने वाले कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान को रास्ते में बदल दिया। उन्होंने नए की जगह पुराना या घटिया सामान पैक कर दिया। इस मामले में तीन नामजद राइडर्स के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज हुआ है। शिकायत कंपनी के अधिकारी ने दी है। नामी ई-कॉमर्स कंपनी में सीनियर लीड के पद पर कार्यरत मेरठ निवासी आयुष शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर-81 स्थित उनकी कंपनी की शाखा में नवंबर 2025 के दौरान कुल 20 शिपमेंट प्राप्त हुए, जिनकी कुल कीमत करीब 6.39 लाख रुपये थी। जब इन शिपमेंट की आंतरिक जांच की गई तो पता चला कि कई पैकेट में भेजा गया वास्तविक सामान नहीं था। जांच में सामने आया कि शाखा में कार्यरत तीन राइडर्स कपिल कुमार, अनिरुद्ध सिंह चौह...