अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा जमकर चल रहा है। फर्जीवाड़ा भी ऐसा कि सभी चकित हो जाएं। विभाग में करीब एक साल नौ माह से निलंबित चल रही शिक्षिका को चयन वेतनमान का लाभ दिया गया है। यह मेहरबानी विभाग के मुखिया बीएसए द्वारा की गई है। हाल ही में जनपद में 10 वर्षों से सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षकों को हेड मास्टर स्केल देने के लिए चयन वेतन मान की घोषणा की गई। जिसपर शिक्षकों को विभाग के मुखिया का आभार भी जताया। पर इन्हीं सब में विभाग द्वारा एक और खेल कर दिया गया। मार्च 2024 में निलंबित शिक्षिका को चयन वेतन का लाभ देकर लिस्ट जारी कर दी गई। वह शिक्षिका प्रेमपुर टप्पल में तैनात प्रीति चौधरी हैं। अब उन्हें 4600 ग्रेड-पे के बजाय 4800 ग्रेड-पे का भुगतान विभाग द्वारा किया जाएगा। यानि विभाग इस कदर फ...