गाज़ियाबाद, दिसम्बर 22 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। कौशांबी थाना क्षेत्र में फर्जी फर्म के जरिए 1.91 करोड़ रुपये की जीएसटी हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कौशांबी थाने में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में सहायक आयुक्त राज्य कर खंड 19 रोहित पांडे ने कहा कि केशव इंडस्ट्री की ओर से कपड़ों की खरीद-फरोख्त को लेकर बिल दाखिल किया गया था। इसमें साझेदार फर्म मनोज कुमार तिवारी बताया गया था। जांच में पता चला कि मनोज कुमार तिवारी की फर्म का पंजीकरण रद्द हो चुका है। इसके अलावा कैलाश इंडस्ट्रीज से भी खरीद फरोख्त दिखाई गई है। जांच में पता चला कि कैलाश इंडस्ट्रीज का पंजीकरण भी रद्द हो चुका है। केशव इंडस्ट्री की ओर से इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) दाखिल कर 1.91 करोड़ रुपये का भुगतान भी प्राप्त कर लिया। जांच में मामला बोगस फर्म का पाए ज...