बुलंदशहर, जुलाई 15 -- अमरोहा के युवक ने फर्जीवाड़ा कर न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पद हासिल कर लिया। मामला संदिग्ध लगने पर सत्यापन समिति द्वारा जांच कराई गई, जिसमें ज्वाइनिंग करने वाले अभ्यर्थी का फोटो, आवेदन से लेकर दस्तावेज सत्यापन कराने वाले अभ्यर्थी के फोटो से बेमेल निकला। भेद खुलते देखकर आरोपी भी ज्वाइनिंग करने के बाद अनुपस्थित हो गया। नगर पुलिस ने जिला न्यायालय के प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में जिला न्यायालय के प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी अतुल कुमार मिश्रा ने तहरीर देकर बताया कि हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा आयोजित उप्र सिविल कोर्ट स्टाफ केंद्रीयकृत भर्ती परीक्षा वर्ष 2024-25 के अंतर्गत चयनित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सूची जिला न्यायालय बुलंदशहर में उच्च न्यायालय इलाहा...