देवरिया, दिसम्बर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता देवरिया जिले के गौरीबाजार क्षेत्र के एक विद्यालय द्वारा बिना मान्यता के ही इण्टर के छात्रों का फार्म भरने का फर्जीवाड़ा किया गया है। इसके साथ ही विद्यालय ने इस वर्ष भी कक्षा ग्यारहवीं में 11 छात्रों का रजिस्ट्रेशन कर दिया है। मामला प्रकाश में आने के बाद डीआईओएस कार्यालय द्वारा प्रधानाचार्य से आख्या मांगा गया, आख्या मिलने के बाद मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने स्कूल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। जिले के गौरीबाजार क्षेत्र के एक विद्यालय को वर्ष 2011 में हाईस्कूल की मान्यता मिली है। लेकिन विद्यालय प्रशासन ने फर्जी तरीके से इण्टरमीडिएट वर्ष 2025- 26 के 4 छात्राओं एवं 9 छात्रों का रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म भर दिया गया है। वहीं इन छात्...