बुलंदशहर, सितम्बर 26 -- औरंगाबाद नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को टैक्स कलेक्टर के पत्रावली लेकर नहीं पहुंचने पर सभासद बिफर पड़े।घंटों तक इतंजार करने के बावजूद भी टैक्स कलेक्टर के न पहुंचने पर सभासद मायूस होकर वापस लौट आए। सभासदों ने जांच न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। नगर पंचायत चेयरमैन और ठेकेदारी की मिलीभगत से दर्जनभर से अधिक फर्जी संविदाकर्मियों पर नौकरी करे बगैर मानदेय की बंदरबाट का आरोप लगाते हुए सभासदों ने हंगामा करते हुए ईओ से शिकायत की थी। ईओ सेवाराम राजभर ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। जांच समिति के सदस्य किशोरी लाल,विजय सिंह और छोटन खा शुक्रवार की दोपहर 11 बजे नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। इस दौरान शिकायतकर्ता सभासद भी आ गए। जांच समिति ने नगर पंचायत के टैक्स कलेक्टर नेमपाल सिंह स...