शाहजहांपुर, जनवरी 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जीएफ कॉलेज मैदान में चल रही स्वर्गीय सूरज कांति मेमोरियल क्रिकेट लीग में खेले गए मुकाबले में फरीद क्रिकेट अकादमी ने इंडियन क्लब को छह विकेट से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन क्लब की टीम 65 रन पर सिमट गई। सैफी ने सर्वाधिक 15 रन बनाए। फरीद अकादमी की ओर से आकाश और हर्ष ने तीन-तीन विकेट लेकर प्रभावी गेंदबाजी की। लक्ष्य का पीछा करते हुए फरीद क्रिकेट अकादमी ने छह विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। अभिनव ने 25 रनों की अहम पारी खेली। आकाश गुप्ता को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के अंपायर अनुज और मयंक शर्मा रहे। स्कोरिंग सनी ने की, जबकि कमेंट्री पंकज छापू ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...